18 वां श्याम महोत्सव 20 से, तैयारी शुरू
रायपुर
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति की ओर से 18 वें श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। 20 से 22 दिसंबर को श्रीरामनाथ भीमसेन भवन समता कालोनी में महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें देश भर से श्याम भक्त शामिल होंगे। अलौकिक श्रृंगार, भजन संध्या, अंखड ज्योति, फूलों की सजावट, जीवंत झांकी, इत्र वर्षा श्याम रसोई महोत्सव केप्रमुख आकर्षण होंगे।
महोत्सव के संदर्भ में जानकारी देते हुए समिति के सौरभ अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की शुरूआत 20 दिसंबर को श्रीकृष्ण दुग्धाभिषेक से होगी। इसी दिन दोपहर को श्रीश्याम नाम की मेंहदी सजेगी। शनिवार 21 दिसंबर को विशाल भजनामृत प्रवाह प्रारंभ होगा जो कि 22 दिसंबर को भी यथावत चलेगा। कोलकाता से आए कारीगर महोत्सव स्थल में फूलों की विशेष सजावट करेंगे। देश विदेश के भजन गायक अपनी प्रस्तुति इन दो दिनों में देंगे। छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश से श्याम भक्त पहुंचेंगे। समिति की ओर से विनोद अग्रवाल, विकास जिंदल, सर्वेश शर्मा, हिमांशु अग्रवाल समेत समिति के सभी सदस्य लगातार तैयारी को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं।