November 26, 2024

‘निर्बला’ बयान पर अधीर रंजन ने कहा- सॉरी

0

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' कहने के लिए लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को सदन में माफी मांग ली। अधीर के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा हुआ था और बीजेपी ने कांग्रेस नेता से माफी की मांग की थी। निर्मला ने भी अधीर पर हमला करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी में सभी औरतें सबला हैं, निर्बला नहीं।

'निर्मला बहन की तरह, ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं'
अधीर ने लोकसभा में 'निर्बला' बयान पर खेद जताते हुए कहा, 'सदन में चर्चा के दौरान मैंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला कहा था। निर्मला जी मेरी बहन की तरह हैं और मैं उनके भाई के तरह हूं। अगर मेरे शब्दों से उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।'

अधीर ने दिया था निर्मला पर यह बयान
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध करते हुए इससे होने वाले नुकसान गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाय निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं।'

निर्मला ने दिया था अधीर को जवाब
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के हमले का बेहद करारा जवाब दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में हर औरत सबला है कोई भी निर्बला नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक मामलों को लेकर पूछ गए सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री को निर्बला कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *