December 5, 2025

 100 करोड़ है हिंदुओं की आबादी, भारत है हिंदू राष्ट्र: रवि किशन

0
ravi-1.jpg

 
नई दिल्ली 

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या 100 करोड़ है, तो जाहिर है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. बहुत सारे मुस्लिम और ईसाई देश हैं, इसलिए यह आश्चर्यजनक है कि हमारे पास अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए 'भारत' नाम का एक देश है. रवि किशन ने यह बात संसद से बाहर कही.

रवि किशन का यह बयान नागरिकता संशोधन बिल के मद्देनजर सामने आया. नागरिकता संशोधन बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अब इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा. नागरिकता संशोधन बिल 19 जुलाई 2016 को लोकसभा में पेश किया गया था लेकिन तब इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद लोकसभा ने मंजूरी भी दे दी लेकिन राज्यसभा में बिल अटक गया और लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद बिल भी खत्म हो गया. दोबारा यह बिल संसद में लाया जा रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस बिल के खिलाफ हैं.
 
इससे पहले संसद में नियम 377 के तहत उन्होंने गोरखपुर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सेंटर खोलने की मांग उठाई. रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में यूपीएससी सेंटर न होने के कारण छात्रों को दूर दराज तक परीक्षा के लिए जाना पड़ता है. सेंटर खुलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *