एकलव्य विद्यालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
बालक वर्ग 19 वर्ष की तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीनों स्थानों पर दुर्ग संभाग
रायपुर, प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज फुटबाल, तीरंदाजी, कराते, एथेलेटिक्स के सभी प्रतियोगिता बैडमिंटन, पैदलचाल, हैण्डबाल की प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के 41 विद्यालयों के लगभग 14 और 19 आयु वर्ग के एक हजार खिलाड़ीयों ने अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग 19 वर्ष की तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता के तीनों स्थान दुर्ग संभाग के तरेगांव विद्यालय के विद्यार्थियोें ने प्राप्त किए और बालिका वर्ग में बस्तर संभाग के भैरमगढ़ विद्यालय की सरिता, द्वितीय स्थान छेरीबेड़ा विद्यालय की राशो ने प्राप्त किया। बालक वर्ग 14 वर्ष तरेगांव विद्यालय के ढाल सिंह ने प्रथम, बालिका वर्ग में बस्तर संभाग के भैरमगढ़ विद्यालय की करीना खाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फुटबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग 19 वर्ष में बिलासपुर संभाग प्रथम, सरगुजा द्वितीय और दुर्ग संभाग तृतीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग में तृतीय स्थान दुर्ग संभाग ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग 14 वर्ष में बिलासपुर संभाग प्रथम और दुर्ग संभाग द्वितीय स्थान पर रहा।
बालक वर्ग 19 वर्ष गोला फेक प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के छोटेमुडपार विद्यालय के धनेश्वर उरांव प्रथम, सरगुजा संभाग के शिवप्रसाद नगर विद्यालय के निलेश कुमार द्वितीय, बस्तर संभाग के छेडीबेड़ा नारायणपुर विद्यालय के फुलदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तवा फेक प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के पोडी कोरिया विद्यालय के मनीष कुमार सिंह प्रथम, बस्तर संभाग के करपावंड विद्यालय के विजय कोढियाम ने द्वितीय और दुर्ग संभाग के पेन्ड्री विद्यालय के टकेश चन्द्रवंशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद की प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के शिवप्रसाद नगर विद्यालय के राहुल कुमार सिंह प्रथम, दुर्ग संभाग के राजनांदगांव विद्यालय के गोविंद मंडावी ने द्वितीय और बस्तर संभाग के करपावंड विद्यालय के विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पैदलचाल 5000 मीटर की प्रतियोगिता में सरगुजा के मैनपाट विद्यालय के मोनु कुजूर प्रथम, बिलासपुर संभाग के छोटेमुडपार विद्यालय के आशीष सिदार और दुर्ग संभाग के पेन्ड्री विद्यालय के रामकिशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता सरगुजा संभाग के शिवप्रसाद नगर विद्यालय के कृष्ण कुमार सिंह ने जीती और बिलासपुर संभाग के छोटेमुडपार विद्यालय के विकास नायक उपविजेता रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के शिवप्रसाद नगर विद्यालय के साहिल एक्का और संदीप पैकरा की जोड़ी विजेता रही और बस्तर संभाग के गोलाबड विद्यालय के योगेश मरकाम और संजय उपविजेता रहे। हैण्डबाल प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के तरेगांव जंगल विद्यालय के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कराते की प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सूर्यकांत नेताम ने जीती।
अनुसूचित जाति विकास विभाग और खेल एवं युवक कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में पांचों संभाग के अंडर-14 एवं 19 के बालक और बालिका वर्ग के इस प्रतियोगिता में विजेता स्कूल की टीमों को भोपाल में आयोजित होने वाले नेशनल गेम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस खेल कुम्भ में 400 बालिकाएं और 600 बालक हिस्सा ले रहे हैं। एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं कोटा स्टेडियम, खेल संचालनालय परिसर, साईंस कॉलेज और शारीरिक शिक्षा विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान आयोजित की जा रही है।
एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 1500, 4 गुणा 100, 4 गुणा 400, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, लड़कियों की 3 किलोमीटर पैदल चाल और लड़कों की 5 किलोमीटर पैदल चाल की होगी। इसके साथ ही बालक और बालिका वर्ग 14 और 19 वर्ष में बैंटमिंटन, फुटबाल बालक एवं बालिका 14 वर्ष, हैंडबॉल बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, कबड्डी बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, खो-खो बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, ताईक्वाण्डो एवं कराटे बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष, वॉलीबॉल बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष और तीरंदाजी बालक एवं बालिका 14 एवं 19 वर्ष की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।