योगी सरकार राज्य में लेकर आएगी में नई रक्षा नीति
लखनऊ
योगी सरकार राज्य में डिफेंस के लिए बड़ी कंपनियों की रुचि को देखते हुए अब डिफेंस पॉलिसी लायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नई डिफेंस नीति लाने के बारे में निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में अगले महीने होने वाले डिफेंस एक्सपो में रूचि दिखाने वाले उद्योगपतियों को डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन पर 25 प्रतिशत की राज सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जमीन पर मिलने वाली राज सहायता तमिलनाडु से भी ज्यादा होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार उन्हें पानी की पूरी आपूर्ति, तार से उनकी जमीन पर बाड़ और अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायेगी। स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने नोयडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क तक 15 किलोमीटर मेट्रो लाईन को भी मंजूरी दी है।