November 23, 2024

शेयर बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 14 अंक की गिरावट के साथ खुला

0

मुंबई

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 14 अंक की गिरावट के साथ 40,788 खुला. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19 अंक की तेजी के साथ 12,067.65 पर खुला, लेकिन बाद में इसकी भी तेजी चली गई. सुबह 10 बजे तक निफ्टी में करीब 32 अंकों की गिरावट आ चुकी थी.

बीएसई में कारोबार की शुरुआत में 363 शेयरों में तेजी और 212 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बायोकॉन, यस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एमऐंडएम रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, ग्रासिम, वोडाफोन आइडिया और मदरसन सूमी शामिल हैं. ऑटो के अलावा अन्य सभी सेक्टर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मालकैप में कारोबार सपाट है.

रुपये में कारोबार की मंगलवार को दूसरे दिन नरमी के साथ हुई और यह डॉलर के मुकाबले 71.70 पर खुला. सोमवार को रुपये का कारोबार 71.66 पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *