November 23, 2024

गुरु घासीदास जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा व बाइक रैली

0

रायपुर
सतनाम धर्म के प्रणेता गुरु घासीदास की 263वीं जयंती पर चार दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। न्यू राजेंद्र नगर सांस्कृतिक भवन में सतनामी समाज की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा  का विभिन् समितियां का गठन कर सदस्यों को  जिम्मेदारी सौंपी गई।

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि 13 दिसंबर को खम्हारडीह स्थित सतनाम भवन से सफेद ध्वज लहराते हुए युवाओं की बाइक रैली निकलेगी। 16 दिसंबर को गुरु घासीदास की शिक्षा, आदर्शों को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियों के साथ आमापारा प्लाजा से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बार भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शोभायात्रा का समापन सुभाष स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया है। पिछले साल तक शोभायात्रा का समापन नगर घड़ी चौक पर होता था।

17 दिसंबर को बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। 18 दिसंबर को जयंती दिवस पर पंथी नृत्य, संगोष्ठी, अलंकरण समारोह जैसे कई आयोजन होंगे। शोभायात्रा एवं जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *