नोटिस पर भी पूर्व सासंदों ने नहीं खाली किए सरकारी आवास, तोड़े जाएंगे ताले
पूर्व सांसदों को आवांटित आवास खाली न होने के बाद अब सरकार उन्हें खाली कराने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जिन पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं, उनके सरकारी आवास के ताले तोड़े जाएंगे और आवास को खाली कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि अब तक पांच-छह पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी मकान खाली नहीं किए हैं और ताला लगाकर चले गए हैं. रकार ने फैसला लिया है कि पंचनामा तैयार कर ताले तोड़े जाएंगे और सामान बाहर निकाला जाएगा. पूर्व सांसदों को कई बार घर खाली कराने की चेतावनी दी जा चुकी है. साथ में बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जा चुकी है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी तक सत्रहवीं लोकसभा के 76 नए सांसदों को सरकारी आवास नहीं मिल पाया है. वो वेस्टर्न कोर्ट, प्रदेशों के भवनो में रह रहे हैं.