November 14, 2024

नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी ने किया दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन

0

नई दिल्ली    
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी रविवार को यहां दशरथ स्टेडियम में रंगारंग समारोह में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के शुरुआत की घोषणा की। भंडारी ने खेलों की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की जिसमें दक्षिण एशिया के सात देश भाग लेंगे।

इसके बाद आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उदघाटन समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई थी। उदघाटन समारोह के लिये स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मौजूद थे। इन खेलों का आयोजन एक से दस दिसंबर के बीच काठमांडू, पोखरा और जनकपुर में किया जाएगा। इसमें लगभग 2700 खिलाड़ी भाग लेंगे।

नेपाल, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी 26 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन खेलों में 319 स्वर्ण सहित 1119 पदक दांव पर लगे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *