November 23, 2024

 उड़द दाल के दाम में जबरदस्त उछाल, दो महीने में दोगुने हुए रेट

0

 लखनऊ 
उड़द की दाल के दाम दो महीने में दोगुना हो गए। अक्टूबर महीने में 80-85 रुपये किलो बिक रही उड़द की दाल रविवार को फुटकर बाजार में 160-165 रुपये किलो तक पहुंच गए। वहीं, ब्रांडेड आटा के दाम भी बढ़े हैं। आटे के 10 किलो के पैक पर 30-40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। खुला आटा 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

फुटकर बाजार में छठ पर्व के आसपास हरी उड़द की दाल 130 रुपये प्रतिकिलो तक उछल गए थे। लेकिन 15 दिन बाद हरि उड़द के दाल में और तेजी आई है। रविवार को इसका दाम 160-165 रुपये प्रतिकिलों पहुंच गया। आटा का जो पैक 310 रुपये का आ रहा था वह अब 350 रुपये दस किलो ह गया है।

अरहर दाल 7-8 रुपये सस्ती
फुटकर बाजार में अरहर की दाल के दामों में गिरावच आई है। पुखराज दाल 90 रुपये, सूरजमुखी 88 रूपये और अरहर देश दाल 75 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिक रही है।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 13.50 रुपए बढ़े
रसोई गैस सिलेंडर भी एक दिसंबर से महंगा हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 13.50 रुपए बढ़ गया है। पहली दिसंबर से इसकी कीमत 754.50 रुपये होगी, जबकि नवंबर में इसके दाम 741 रुपए थे।  वहीं, 5 किलो के सिलेंडर के दाम में भी 4 रुपये की वृद्धि हुई है। 5 किलो वाला सिलेंडर अब 277 रुपए में मिलेगा। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का दाम 1340 रुपए तय किया गया है। नवंबर में इसका मूल्य 1332 रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *