November 23, 2024

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

0

भोपाल
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की 9 से 13 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर के 23 राज्यों के करीब 250 से अधिक विद्यालय के करीब 3500 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं में खिलाड़ी अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैण्ड, उड़ीसा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और पश्चिम बंगाल के छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। प्रतियोगिता में कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। इन्हें 2 आयु वर्ग समूह में बाँटा गया है।

प्रतियोगिता में हॉकी, कुश्ती, फुटबाल, तीरंदाजी, व्हाली-बॉल, कबड्डी, खो-खो, हैण्ड-बॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, बॉस्केट-बॉल, बेडमिंटन, ताईक्वांडो, टेबल-टेनिस और एथेलेटिक्स खेल को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग के साथ राज्य सरकार के पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, संस्कृति एवं जनसम्पर्क विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन शाम को मध्यप्रदेश की आदिवासी संस्कृति पर केन्द्रित लोक-नृत्यों की प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *