जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन
दंतेवाड़ा, 1 दिसंबर 2019/ जिले में एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर के शंखनी सभा कक्ष में किया गया.
बैठक में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के क्रियान्वयन हेतु किशोर न्याय( बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के पालन एवं जिला में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों के पुनर्वास निर्धारित समयावधि में चिकित्सीय परीक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के साथ जिले से अवैध रूप से पलायन की घटना को रोकने हेतु अपेक्षित कदम उठाए जाने के साथ जिले में संचालित पोटाकेबिन एवं आश्रमों में बाल संरक्षण से संबंधित जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का संचालन किए जाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
उक्तानुसार बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री टोपेश्वर वर्मा, सदस्य सचिव जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस विभाग से डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री छत्र कुमार साहू, श्रम पदाधिकारी श्री सुधेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री अमरचंद बर्मन, राजीव गांधी शिक्षा मिशन से राजेंद्र पांडे एकीकृत बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.