November 23, 2024

पार्षदों के लिए पहली बार ऑनलाइन नामांकन सुविधा

0

दंतेवाड़ा, 1 दिसंबर 2019/ दंतेवाड़ा जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 30 नवम्बर 2019 से प्रारंभ की गई है. आयोग द्वारा पहली बार पार्षद पद के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसे ओएनएनओ ऑनलाइन नॉमिनेशन का नाम दिया गया है. प्रत्याशी के द्वारा ऑनलाइन नॉमिनेशन, सीएससी लोकसेवा केंद्र, कंप्यूटर सेंटर या स्वयं घर में कंप्यूटर से तथा मोबाइल के माध्यम से नामांकन भरा जा सकता है. इस संबंध में जिले के तहसील दंतेवाड़ा गीदम तथा बड़े बचेली के लोक सेवा केंद्र/ कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का 30 नवंबर 2019 को शाम 4:00 से उप जिला निर्वाचन अधिकारी दंतेवाड़ा श्री मनोज कुमार बंजारे के कक्ष में प्रशिक्षण आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण में बताया गया कि पार्षद पद के प्रत्याशी को मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा अभ्यर्थी को ऑनलाइन नाम निर्देशन में सामान्य जानकारी भरना होगा तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज शपथ पत्र, प्रतिभूति राशि जमा करने की रसीद, अदेय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का फोटो अपलोड करना होगा. नाम निर्देशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास जमा कराना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *