November 22, 2024

शाह का भरोसा, ‘सुस्ती से जल्द उबरेंगे हम’

0

मुंबई
देशभर में आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंता के माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार पर विश्वास रखने की बात कही है। कारोबारी जगत में टैक्स अथॉरिटीज के डर को लेकर फैली चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को अमित शाह ने कहा, 'किसी को भी किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है', सिस्टम की सफाई के लिए सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का दौर खत्म हो गया है और आगे अच्छा समय आएगा।

मुंबई में इकनॉमिक टाइम्ल अवॉर्ड्स सेरिमनी में शाह ने उद्योग जगत से कहा, 'आगे अच्छा समय आएगा।' सुस्ती की बात को स्वीकारते हुए वह बोले कि उन्हें विश्वास है कि देश जल्द सुस्ती से उबरेगा। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वे सरकार से अपनी चिंताओं के साथ सुझाव भी साझा करें।

शाह ने कहा कि बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर में हुए गलत कामों को रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा काफी कदम उठाए जा चुके हैं, अब इनकी जरूरत नहीं। इस अवॉर्ड फंक्शन में शाह ने कहा, 'सुस्ती आई है लेकिन हम स्लो नहीं हुए हैं। सरकार जरूरी कदम उठा रही है।' वह बोले, सरकार आर्थिक स्तर पर समस्याओं से वाकिफ है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार इससे निपटने के लिए प्रयास कर रही हैं।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है और कई विदेशी कंपनियां यहां निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। हम जल्द स्लोडाउन से बाहर निकलने में कामयाब होंगे क्योंकि मोदी सरकार में सख्त फैसलों की मदद से इससे बाहर निकलने का माद्दा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *