एंटोनी डिसा ने कहा है कि सभी आवासीय जरूरतमंदों को सस्ती कीमत पर मकान मिले
भोपाल
रेरा अध्यक्ष एंटोनी डिसा ने कहा है कि सभी आवासीय जरूरतमंदों को सस्ती कीमत पर मकान मिले, इसके लिये मकानों की कीमत कम करने के तरीके खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी के लिये आवास के सपने को साकार करने में रेरा एक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिसा मुम्बई में दूसरे राष्ट्रीय किफायती आवास सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
डिसा ने कहा कि अगर हम किफायती आवास की बात करते हैं तो हमें ईडब्लूएस और एलआईजी मकानों की कीमत कम करने के तरीके भी खोजने होंगे। आवास का मूल्य आधा होना चाहिए तभी हम कह सकते हैं कि सस्ते मकान है। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण मुंबई, महाराष्ट्र सरकार दीपक कपूर, अध्यक्ष महाराष्ट्र जल संसाधन विनियामक प्राधिकरण के पी बख्शी, उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी महाराष्ट्र आवास क्षेत्र विकास प्राधिकरण मिलिंद माहेश्कर, संयुक्त अध्यक्ष, महाराष्ट्र आवास विकास निगम लिमिटेड, राजेंद्र मिरगाने, प्रबंध निदेशक, आर एंड डीबी, भारतीय स्टेट बैंक पीके गुप्ता सहित देश के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।