अंडे उबले सदन में
रायपुर
सदन में आज सोया दूध उबाल के साथ उसमें अंडे भी उबले और शिकायत मिलने पर कार्रवाई के आदेश भी हुए। सदन में आज का दिन शिक्षा के सवालों पर था अंडे और दूध में आए उबाल पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो सोयामिल्क बच्चों को दिया जा रहा है, उस दूध से बदबू आ रही है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोया मिल्क सिर्फ 6 जिलों में दिया जा रहा है। उसमें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ट्राइबल जिलों में कितना अंडा पहुंचाया जा रहा है। जहां अंडे की जरूरत है वहां अंडा नहीं पहुंचाया जा रहा है। जहां आसानी से पहुंचाय जा सकता है वहीं अंडा पहुंचाया जा रहा है। 12 जिलों में मध्यान भोजन में अंडा नहीं दिया जा रहा है। बस्तर, बलरामपुर, बेमेतरा, सुकमा, जशपुर, कांकेर, कोरिया जैसे आदिवासी जिलों में अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए अंडे बांटे जा रहे हैं। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया।स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि अंडे को लेकर कहीं विरोध नहीं है। स्थानीय स्तर पर अंडे वितरण की व्यवस्था की जाती है. डीएमएफ से भी अंडा वितरित किया जा रहा है। अंडा जहां नहीं पहुंच पा रहा है, वहां जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।