November 24, 2024

दो वर्ष पुराना तय भाड़ा ही दे रही सीमेंट फैक्ट्री,सौंपा ज्ञापन

0

उमरिया -(तपस गुप्ता )ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने ट्रक भाड़े में वृद्धि को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सीमेंट फैक्टरी सतना, मैहर, कैमोर राखड़ का परिवहन पावर हाउस पाली, चचाई एवम जैतहरी से करा रही है,जिसके एवज में दो वर्ष पूर्व यानी 2017 में निर्धारित भाड़ा ही दे रही है,जबकि इस बीच 15 फीसदी से अधिक डीजल का मूल्य बढ़ा है,वही सड़क मार्ग पर स्थित टोल नाकों में भी मोटी रकम ली जा रही है।भाड़े में बढोत्तरी को लेकर क़ई बार एसोसिएशन सम्बन्धित सीमेंट फैक्ट्रीयों पर दबाव बनाया और अपनी बात भी रखी है,बावजूद इसके सीमेंट फैक्ट्री भाड़े में कोई वृद्धि नही कर रहे,जिससे एक ओर जहां ऋण में लिए गए ट्रक की किश्त नही जा पा रही,वही इतने कम भाड़े से परिवार का जीविकोपार्जन भी मुश्किल हो गया है,उन्होंने यह भी बताया कि सम्बन्धित सीमेंट फैक्ट्री दूसरे प्रदेशों के पावर प्लांट से भी राखड़ का परिवहन करा रही है,जिससे कही न कही स्थानिय ट्रक मालिको का हक मारा जा रहा है,एसोसिएशन इन्ही समस्याओं से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है,हमे आशा है कि प्रशासन हमारी समस्याओं को गम्भीरता से लेगी और उसका निराकरण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *