November 24, 2024

BUIT के 100 विद्यार्थियों ने फीस दिए बिना डिग्री लेकर कहा अलविदा, BU को 80 लाख का झटका

0

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की बीयूआईटी से करीब 100 विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर बिना फीस दिए अलविदा कह दिया है। विद्यार्थियों ने बीयू को करीब 80 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया है। ऐसे कुछ विद्यार्थी वर्तमान में भी बीयूआईटी से फीस जमा किए बिना एग्जाम में बैठने के लिए बीयू प्रशासन पर दवाब बना रहे हैं।

आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शासन स्कालरशिप आवंटित करता है। बीयू विद्यार्थी स्कालरशिप से मौज मस्ती कर खर्च कर रहे हैं और फीस जमा करने को लेकर बहाने बना रहे हैं। ऐसे करीब 100 विद्यार्थियों का आंकड़ा सामने आया है, जिन्होंने बीयू प्रबंधन को स्कालरशिप आने पर फीस जमा करने का वादा किया। समय बीतने के बाद हाथ में डिग्री लेने के बाद बिना फीस जमा किए स्कालरशिप की राशि से लेकर बीयू को अलविदा कह गए। ये आंकड़ा 2011 से 2015 के बीच के सत्रों का है। ये विद्यार्थी कहां हैं उनसे फीस की वसूली कैसे की जाए। इसे लेकर अधिकारियों में चर्चा चल रही है।

बीयूआईटी के विद्यार्थियों की स्कालरशिप नहीं आई है। इससे वे अपनी फीस जमा नहीं कर पाए है। अंतिम तिथि निकलने के बाद वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए उन्होंने कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब जांच पड़ताल में ऐसे विद्यार्थियों का आंकड़ा सामने आ गया, जिन्होंने फीस जमा नहीं की और स्कालरशिप अपने खाते में जमा करा बीयू छोड़कर रवाना हो गए हैं।

बीयू प्रबंधन ने विद्यार्थियों को फीस जमा करने के लिए दस दिन का समय दिया है। वहीं कलेक्टर को पत्र देकर विद्यार्थियों की स्कालरशिप जल्द आवंटित करने के लिए कहा जा रहा है। उक्त समय में विद्यार्थी फीस जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

इंजीनियरिंग कालेज विद्यार्थियों को स्कालरशिप पर प्रवेश देते हैं। विगत सालों में ऐसे विद्यार्थियों के प्रकरण सामने आए हैं, जिन्होंने कालेजों से डिग्री लेकर फीस जमा किए ही भोपाल छोड़ दिया है। इसी कुछ आपत्तियां कालेजों ने प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति में दर्ज कराई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *