कोकता में नया आरटीओ भवन तैयार, अधिकारियों के कारण शिफ्टिंग अटकी
भोपाल
राजधानी के कोकता में नया आरटीओ भवन बनकर तैयार है, फिर भी अधिकारियों के कारण यह शिफ्टिंग अटकी हुई है। ऐसे में आरटीओ में काम करने वाले कर्मचारियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में परिवहन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की परिवहन इकाई सहित अन्य कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कल से कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह पर्चे लगा रहे हैं। हमें खाकी वर्दी देने का आश्वासन एक साल से दिया जा रहा है, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। संघ ने तय किया है कि अपनी मांगों को लेकर हम मुंडन भी कराएंगे।