रेकॉर्ड 41,130.17 पर बंद हुआ सेंसेक्स
मुंबई
शेयर बाजार में रेकॉर्ड बनने का सिलसिला गुरुवार को भी बरकरार रहा। बैंकिंग तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.56 अंक (0.27%) उछलकर रेकॉर्ड 41,130.17 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी 53.60 अंकों (0.44%) की तेजी के साथ रेकॉर्ड 12,154.30 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने रेकॉर्ड 41,163.79 का ऊपरी स्तर तथा 40,996.08 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने भी रेकॉर्ड 12,158.80 का उच्च स्तर तथा 12,099.95 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 16 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ।
एक नजर बाजार पर
मजबूत वैश्विक संकेतों का फायदा घरेलू शेयर बाजार में हर शेयर को नहीं मिल सका। बीएसई पर गेनर्स तथा लूजर्स की संख्या लगभग बराबर देखने को मिली। बीएसई मिडकैप तथा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बेंचमार्क के प्रदर्शन को पार कर गया, क्योंकि दोनों में क्रमशः 0.97 फीसदी तथा 0.45 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
बीएसई ऑटो इंडेक्स को छोड़कर बाकी तमाम सेक्टोरल इंडिसेज चढ़कर बंद हुआ। बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स और बीएसई मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। इनमें क्रमशः 3.49 फीसदी तथा 2.15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।