लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहा, SPG बिल पर चर्चा के दौरान दिया बयान
नई दिल्ली
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद पटल में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान दिया. दरअसल लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोड़से ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था. जब ए राजा बोल ही रहे थे उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए कहा कि आप एक देश भक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं. हालांकि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा से हटा दिया गया.