Reliance Jio के ₹500 से ऊपर के प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 5GB तक डेटा
नई दिल्ली
Reliance Jio को यूजर इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ते दामों में बेस्ट डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग वाले प्लान ऑफर करता है। हालांकि, IUC लागू करने के बाद यूजर्स को यह थोड़ा महंगा जरूर लगने लगा है, लेकिन यह भी सच है कि डेटा और बेस्ट प्लान्स के मामले में यह अभी भी यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। कंपनी के पास ऑफर करने के लिए प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज है। इसमें डेटा वाले कॉम्बो प्लान्स के साथ रिलायंस जियो कॉल्स और ऑल-इन-वन प्लान शामिल हैं। बात अगर रिलायंस जियो के 500 रुपये से ऊपर वाले प्लान्स की करें तो इनमें यूजर्स को खास डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में।
डेली डेटा लिमिट और बिना IUC वाले प्लान
509 रुपये के ऊपर के प्लान में सबसे पहले आता है 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान। इस प्लान में यूजर्स को रोज 4जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन विडियो देखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर लेना पड़ेगा। IUC टॉप-अप वाउचर्स 10 रुपये से 1000 रुपये के बीच आते हैं।
इस लिस्ट में अगला प्लान 799 रुपये का है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इस प्लान के साथ अलग से आईयूसी टॉप-अप कराना होगा। वहीं, इसमें जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।
जियो अपने यूजर्स को 1699 रुपये का एक लॉन्ग टर्म प्लान भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स ऊपर बताए गए प्लान वाले ही हैं।
जियो के ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान
500 रुपये से ऊपर की रेंज में जियो 555 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान दे रहा है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स के लिए इस प्लान में 3000 IUC मिनट मिलता है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।
जियो के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान
लॉन्ग टर्म प्लान की बात करें तो जियो यूजर्स को पास 999 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन है। इन प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ठीक-ठाक डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जिन्हें बिना डेली लिमिट डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हालांकि, ये प्लान्स थोड़े महंगे लग सकते हैं क्योंकि दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर्स की जरूरत पड़ती है।