महाराष्ट्र में बदली सियासत, प्रोटेम स्पीकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे
मुंबई/दिल्ली
महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार चार दिन बाद गिर गई. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे. इस बीच राज्यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है. वहीं, प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
अजित पवार और फडणवीस ने बायो बदला
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. अजित पवार ने पूर्व डिप्टी सीएम मेंशन किया है. साथ ही खुद को एनसीपी लीडर बताया है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने Caretaker Chief Minister of Maharashtra लिखा है.
तीनों पार्टियों की थोड़ी देर में बैठक
थोड़ी देर में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की बैठक होनी है. तीनों दल के कई वरिष्ठ नेता और विधायक होटल पहुंच चुके हैं. यहां सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगेगी.
कल विधायक लेंगे शपथ
प्रोटेम स्पीकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे. आज शाम कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली है. राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई. साथ ही राज्यपाल ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है.