November 25, 2024

दिल्ली में डॉक्टरों ने निकाली सबसे बड़ी किडनी

0

नई दिल्ली
दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर 56 वर्षीय एक व्यक्ति के शरीर से 7.4 किलो की किडनी निकाल दी है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी किडनी है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है।

सर गंगा राम अस्पताल में यूरोलॉजी कन्सल्टेंट डॉ. सचिन कथूरिया ने बताया कि किडनी इतनी बड़ी थी कि उसने मरीज के पेट को लगभग पूरा ही घेर रखा था। किडनी को दो घंटे की सर्जरी के बाद निकाला गया। उन्होंने कहा, 'इसे इस तरह समझिए, किडनी का वजन दो नवजात बच्चों के कुल वजन से भी अधिक था।'

सामान्य किडनी का वजन लगभग 120-150 ग्राम होता है। जिस किडनी को निकाला गया उसका आकार 32 गुणा 21.8 सेमी था। अधिकारियों का कहना है कि यह दुनियाभर में यह पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी किडनी निकाली गई है। डॉ.कथूरिया ने कहा, 'ऑपरेशन से पहले हमें यह तो पता था कि किडनी बड़ी है लेकिन हमने उम्मीद नहीं की थी कि यह अब तक कि सबसे अधिक वजन वाली किडनी होगी।'

गिनीज बुक में दर्ज है यह रेकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ रेकॉर्डस में दर्ज दुनिया की सबसे अधिक बड़ी किडनी का वजन 4.25 किलो था। यह अब तक दुनिया की सबसे बड़ी किडनी मानी जाती थी। इसे चिकित्सकों ने 2017 में निकाला था, उस किडनी में गठानें थी। सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सक इस सर्जरी के आधार पर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्डस में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। जिस मरीज की किडनी निकाली गई है वह दिल्ली का रहवासी है और ऑटोसोमल डॉमिनेंट पॉलिसिस्टिक किडनी रोग नाम के जेनेटिक विकार से पीड़ित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed