November 24, 2024

16 अरब डॉलर का हुआ पेटीएम, 1 अरब डॉलर का जुटाया निवेश

0

बेंगलुरु
डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) ने कहा कि उसने एक फाइनैंसिंग राउंड में एक अरब डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड की अगुवाई अमेरिकी असेट मैनेजर टी रो प्राइस ने की थी। इस राउंड में पेटीएम की मौजूदा निवेशकों एंट फाइनैंशल और सॉफ्टबैंक विजन फंड ने भी भागीदारी की। पेटीएम की यह फंडिंग इस साल किसी भारतीय स्टार्टअप की ओर से जुटाई गई सबसे बड़ी रकम है। कंपनी का कहना है कि इस राउंड के बाद उसकी वैल्यू करीब 16 अरब डॉलर हो गई है। नोएडा में मुख्यालय वाली पेटीएम की शेयरहोल्डर डिस्कवरी कैपिटल ने भी इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया।

16 अरब डॉलर
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा, 'टी रो प्राइस की अगुवाई में एक अरब डॉलर जुटाए गए। सॉफ्टबैंक ने 20 करोड़ डॉलर जबकि एंट फाइनैंशल ने 40 करोड़ डॉलर का निवेश 16 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर किया।' इसके साथ पेटीएम ने अब तक कुल करीब 3.5 अरब डॉलर का निवेश जुटाया है। पेटीएम ने पिछली बार 30 करोड़ डॉलर वॉरेन बफेट की बर्कशर हैथवे से सितंबर 2018 में जुटाए थे। तब उसकी वैल्यू 10 अरब डॉलर लगी थी। उसके बाद से यह पहला प्राइमरी इन्वेस्टमेंट है।

संपर्क किए जाने पर टी रो प्राइस के प्रवक्ता ने ईटी से कहा, 'हम इस मामले में कमेंट नहीं करेंगे।' अलीपे के एक मीडिया प्रतिनिधि ने कहा, 'हमारे पास बताने के लिए कोई नई बात नहीं है। आप डीटेल्स के लिए पेटीएम की प्रेस रिलीज देख लें।' सॉफ्टबैंक के प्रवक्ता ने कमेंट करने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *