November 26, 2024

मोर जमीन मोर मकान बेघरों के चेहरे पर आई मुस्कान

0

 

राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को किया गया पट्टा वितरण

दंतेवाड़ा 24 नवंबर 2019। जिला ग्रंथालय में आज राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा द्वारा पट्टा वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री दीपक कर्मा, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ नागरिक श्री विमल सुराना,जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन एवं आवासहीन परिवारों को नजूल भूमि में मकान बनाकर निवास करने वाले परिवारों को 450 वर्ग फीट एवं अधिकतम 1000 वर्ग फीट तक विकास उपकर प्राप्त कर दिया जाना है। इस योजना का उद्देश्य आश्रय घर विभिन्न लोगों को मकान निर्माण के लिए भूमि प्रदान किया जाना है। नवंबर 2018 तक अतिक्रमण कर मकान बनाकर निवास करने वाले प्रत्येक आवास हीन भूमिहीन परिवार इस योजना की पात्रता रखते हैं। अक्टूबर 2019 में राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत के अमले द्वारा सर्वेक्षण कर हितग्राहियों की सूची बनाई गई। दंतेवाड़ा में 276, गीदम में 753, बड़े बचेली में 228 तथा किरंदुल में 111 इस प्रकार दंतेवाड़ा जिले में 1368 हितग्राहियों का सर्वेक्षण कर पात्र हितग्राहियों को पट्टा दिया जाना प्रस्तावित है। जिसका शुभारंभ आज यहाँ से कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *