खीर खाकर बच्चे होंगे अब सुपोषित
एस एच अजहर
दंतेवाड़ा 24 नवंबर 2019। आकांक्षी जिला दन्तेवाड़ा जिले के सभी शालाओं में मध्यान भोजन में शनिवार को बच्चों को खीर खिलाया गया। जिसका शुभारंभ पोटाकेबिन कारली में विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा , सीईओ जिला पंचायत श्री एस आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, एपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन, बीइओ,बीआरसी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक महोदया ने जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब बच्चे प्रोटीन विटामिन युक्त भोजन ग्रहण कर पढ़ाई अच्छे से ध्यान मग्न होकर कर सकेंगे साथ ही पोटा केबिन की व्यवस्था की भी उन्होंने प्रशंसा की।