September 21, 2025

पाॅवर हाउस एवं स्थानीय परिवहन के लिये कोयला नहीं  रोड सेल के अलावा एसईसीएल से कोयला मिलना असंभव: तिवारी

0
b.p.tiwari dnp

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

धनपुरी। जिस तरह देश के प्रधानमंत्री व ऊर्जा मंत्री समय-समय पर देश की जनता को यह भरोसा देते हैं कि पर्याप्त बिजली की व्यवस्था देश में हो चुकी है किसी भी तरह की कमी न होने के साथ पाॅवर हाउस सुचारू रूप से चलते रहें जिससे कोल इण्डिया के अध्यक्ष व कम्पनी के सीएमडी तक निर्देश हैं कि पाॅवर हाउस को कोयला पर्याप्त दिया जाये जिसके लिये एसईसीएल द्वारा टेण्डर कर पर्याप्त कोयला उत्पादन कर परिवहन के लिये ठेका देकर ठेकेदार द्वारा कोयला लोडिंग कराया जाता है लेकिन न तो एसईसीएल सोहागपुर एरिया में कोयला उत्पादन हो रहा है और न ही कोयला परिवहन के लिये कोयला मिल रहा जो भी कोयला कोयला उत्पादन होता है उसे रोड सेल ट्रकों के माध्यम से कोयला दिया जा रहा है जिससे पाॅवर हाउस चचाई एवं संजय गांधी बिरसिंहपुर की दयनीय हालत हो चुकी है वहीं कोयला परिवहन व लोडिंग करने वाले एसईसीएल के द्वारा तैनात ठेकेदारों की भी बुरी हालत हो चुकी है यह बात कई एरिया का भ्रमण कर वरिष्ठ श्रमिक नेता/जनता दल यू किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व भाजस अध्यक्ष, विधायक दल नेता निजी सचिव बी.पी. तिवारी ने जानकारी दी है।
प्रदेश नेता तिवारी ने यह भी कहा कि जहां देश के प्रधानमंत्री जी सभी को रोजगार, रोटी देने की बात कर रहे वहीं कोल इण्डिया के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को यह महसूस होने लगा कि वह दिन दूर नहीं कि जब कम्पनी निजी लोगों के हांथ होगी जिससे कार्यरत् कर्मचारियों व श्रमिकों के लिये कष्टदायक व विचारणीय हो चुका है एसईसीएल प्रबंधन से आशा की गई है कि स्थानीय कोयला परिवहन के साथ पर्याप्त कोयला लोडिंग के लिये कोयला दिलाया जाये जो कम्पनी हित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *