December 6, 2025

महाकाल दरबार पहुंची सपना चौधरी

0
16-48.jpg

उज्जैन
 डांसर सपना चौधरी शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंची। सपना अल सुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल हुईं और बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। काफी देर तक मंदिर में भक्ति करने के बा उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार में आकर बहुत शांति मिली। अब जीवन में कोई भी नकारत्मकता आएगी तो महाकाल के दरबार में ही आऊंगी। यदि उज्जैन में किसी कार्यक्रम में आई तो भजन जरूर सुनाऊंगी।

एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आईं सपना चौधरी ने महाकाल दर्शन के बाद कहा कि इंदौर में कल शो करने के लिए पहुंची थी। बाबा से कुछ मांगने नहीं आई और कुछ लालच भी नहीं है। बस बाबा के दर्शन करने के लिए आई हूं । बाबा की भस्मारती के बारे में बहुत सुना था, जो सुकून देने वाली है। जब भी मेरे मन में नकारात्मकता आएगी, बाबा के दर्शन करने जरूर आऊंगी। अभी मेरा नया गाना भी आने वाला है, उन्होंने कहा कि मुझे डांस ही नहीं करना आता बल्की अच्छे भजन भी गाना आते हैं, जब भी उज्जैन आऊंगी भजन जरूर गाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *