बॉलीवुड में 4 दशक बाद भी खुद को सिनेमा का स्टूडेंट मानते हैं अनिल कपूर
नई दिल्ली
बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार दशक गुजार चुके अनिल कपूर को आज भी उनके लुक्स और स्टायल के चलते काफी यंग माना जाता है. वे आज भी एक्टर के तौर पर काफी एक्टिव हैं और प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में गोवा में चल रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अनिल कपूर ने कहा कि यूं तो वे काफी सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उनके भीतर छिपे एक्टर के लिए एक पूरी जिंदगी भी कम है और वे अपने आपको सिनेमा का स्टूडेंट कहते हैं. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वे सिनेमा के साथ ही दूसरे कई प्लेटफॉर्म्स का भी हिस्सा बनना चाहते हैं.
IFFI में पहुंचे कई नामचीन सितारे
गौरतलब है कि IFFI को फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया. इस इवेंट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे विजय देवराकोंडा, रकुल प्रीत सिंह और रश्मिका मंडन्ना भी यहां पहुंचेंगे. विजय और रकुल प्रीत 27 नवंबर को यहां पहुंचेंगी, नित्या मेनन और रश्मिका मंडन्ना 28 नवंबर को इस इवेंट में शिरकत करेंगी. ये सभी सितारे फिल्म इंडस्ट्री की अपनी जर्नी के अनुभवों को साझा करेंगे.
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य रीजनल सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश करना है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इस बार कश्मीरी फिल्म, गुजराती, मराठी, तमिल और मलयालम फिल्में देखने को मिलेंगी. ये फेस्टिवल 20 नवंबर से शुरु हुआ है जो 28 नवंबर तक चलेगा. बता दें कि इस फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फेस्ट के उद्घाटन समारोह में अमिताभ ने रजनीकांत को अपने परिवार का सदस्य बताया था.