November 24, 2024

अकबरुद्दीन ओवैसी खिलाफ केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

0

हैदराबाद
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ यह मामला हैदराबाद के सैदाबाद पुलिस ने दर्ज किया है. गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर 23 जुलाई को करीमनगर में एक जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके बाद स्थानीय अदालत ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया. इससे पहले मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था.

बताया जा रहा है कि AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए मॉब लिंचिंग का जिक्र किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके (अकबरुद्दीन ओवैसी के) 15 मिनट वाले बयान से अब तक लोग दहशत में हैं. लिहाजा लोगों को आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *