November 24, 2024

सेंसेक्स 48 अंक की गिरावट के साथ 40527 पर खुला

0

मुंबई

    हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार लाल निशान में खुलाबीएसई सेंसेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 40,527 पर खुलानेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,967 पर खुला

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 40,527 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,967.30 पर खुला. सुबह 10 बजे निफ्टी करीब 27 अंकों की गिरावट के साथ 11,941.10 पर था.

कारोबार की शुरुआत में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स आदि प्रमुख रहे. इसी तरह लाल निशान वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल आदि प्रमुख रहे. बैंक और आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर ऊंचाई पर दिख रहे हैं.

कच्चा तेल टूटा

करीब दो महीने की ऊंचाई के बाद अब कच्चे तेल की कीमतें फिसली हैं. अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से भविष्य में कच्चे तेल की मांग पर संदेह बना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *