नक्सली ने पुलिस कैंप पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में 1 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया। यह सरेंडर पोटाली कैंप में हुआ। हाल ही में सीएएफ के इस कैंप को शुरू किया गया है। सरेंडर करने वाले नक्सली का नाम मुचाकी मुल्ला बताया जा रहा है। पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पोटाली कैम्प में तैनात डीआरजी व दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की कमांडो स्थानीय गोंडी भाषा मे ग्रामीणों को नक्सलियों की करतूत बता रही है। साथ ही नक्सलियों का साथ छोड़ने के फायदे भी ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में समझाए जा रहे हैं। इसी वजह से प्रभावित होकर मुल्ला ने नक्सलियों का साथ छोड़ दिया।