November 24, 2024

ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे कोहली, बशर्ते अभ्यास मैच मिले

0

कोलकाता 
भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं, बशर्ते टीम को एक अभ्यास मैच खेलने को मिले। भारतीय टीम ने 2017-18 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था। अब यहां शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। यह पूछने पर कि क्या अगले साल के दौरे पर वह ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे, कोहली ने हां में जवाब दिया लेकिन कहा कि उनकी एक शर्त है। कैप्टन कोहली ने कहा, ‘जब भी यह होगा, इससे पहले एक अभ्यास मैच रखना होगा।’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 2017-18 में ऐडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था क्योंकि टीम को अनुकूलन के लिए अभ्यास मैच नहीं मिला था। उन्होंने कहा, ‘हम गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेलना चाहते थे। अब ऐसा हो रहा है। एक बड़े दौरे पर अचानक यह नहीं हो सकता कि हम गुलाबी गेंद से खेले बिना ही टेस्ट खेलने को तैयार हो जाएं। हमने गुलाबी गेंद से कोई प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेला था।’ यह पूछने पर कि उनका इरादा कैसे बदला, उन्होंने कहा कि वह इसलिए तैयार हुए क्योंकि लंबे समय से बातचीत चल रही थी और उन्हें अचानक नहीं बताया गया। 

कोहली ने कहा, ‘आप दो दिन पहले अचानक नहीं कह सकते कि गुलाबी गेंद से खेलना है। इसके लिए तैयारी चाहिए होती है। एक बार आदत बन जाने पर कोई दिक्कत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने देश में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेल रहे हें। देखना होगा कि यह कैसा रहता है। इसके बाद हम बाहर किसी अहम टेस्ट सीरीज में इससे खेल सकते हैं।’ ओस की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘देर वाले सत्र में ओस की भूमिका होगी। हम उस समय देखेंगे कि कैसे निपटना है। भारत में और दूसरे देश में डे-नाइट टेस्ट खेलने में यही फर्क है। इसके अलावा कोई फर्क नहीं दिखता। इसमें हमें फैसले अधिक सटीक लेने होंगे और कहीं कोई कोताही की गुंजाइश नहीं होगी।’ कोलकाता में गुलाबी गेंद वाले टेस्ट को लेकर बनी हाइप की तुलना उन्होंने टी20 विश्व कप 2016 में भारत पाकिस्तान मैच से की। उन्होंने कहा, ‘आखिरी बार इतना उत्साह तभी देखने को मिला था। सभी बड़े सितारे आए थे और उन्हें सम्मानित किया गया था। स्टेडियम खचाखच भरा था। अब भी ऐसा ही माहौल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *