इज्तिमे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी में होने वाले इज्तिमे के लिए रेलवे खास ट्रेन चलाएगी। आलमी तब्लिगी इज्तिमा के दौरान भोपाल आने एवं वापस जाने वाले धर्मावलम्बियों के लिये सोलापुर-भोपाल एवं कुरनूल सिटी-भोपाल के मध्य इज्तिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01331 सोलपुर-भोपाल इज्तिमा स्पेशल 22 नवंबर को सोलापुर से 07़ 00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शनिवार को) 10़ 05 बजे भोपाल स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01332 भोपाल-सोलापुर इज्तिमा स्पेशल 25 नवंबर को भोपाल से 23़ 30 बजे प्रस्थान कर 27 नवंबर को 00़ 20 बजे सोलापुर स्टेशन पहुॅचेगी। यह ट्रेन एक-एक फेरा लगायेगी।
रास्ते में यह गाड़ी कलबुरगी, शाहाबाद, वाड़ी, विकराबाद, सिकन्दराबाद, काजीपेट, रामागुंडम, सिरपुरकागज नगर, बल्लारशाह, नागपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 07423 कुरनूल सिटी-भोपाल इज्तिमा स्पेशल 21 नवंबर को कुरनूल सिटी से 12़ 40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10़ 50 बजे भोपाल स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07424 भोपाल-कुरनूल सिटी इज्तिमा स्पेशल 25 नवंबर को भोपाल से 23़ 00 बजे प्रस्थान कर अगलेे दिन 23़ 30 बजे कुरनूल सिटी स्टेशन पहुॅचेगी।
यह ट्रेन एक-एक फेरा लगायेगी। रास्ते में यह गाड़ी महबूबनगर, काचीगुड़ा, सिकन्दराबाद, काजीपेट, रामागुंडम, सिरपुरकागज नगर, बल्लारशाह एवं इटारसी स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच रहेंगे।