भारत-वेस्टइंडीज टी-20 क्रिकेट मैच के लिए सुरक्षा नहीं देगी मुंबई पुलिस
मुंबई
मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले मैच में सुरक्षा नहीं दे पाएगी। पुलिस ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से कहा है कि उसी दिन बाबा साहब आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस है। गौरतलब है कि इस दिन मुंबई में कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन होता है और पुलिस उन कार्यक्रमों में व्यस्त रहती है।
बताते चलें कि भारत दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अन्य स्टाफ और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा दर्शकों को संभालने और स्टेडियम के आसपास सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए भी पुलिस की आवश्यकता होती है।
इसी मैच के लिए मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। हालांकि, अब मुंबई पुलिस ने आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस का हवाला देते हुए सुरक्षा दे पाने में अक्षमता जताई है।