आज दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र निकालेंगे मार्च, JNU के समर्थन में आया DUSU
नई दिल्ली
हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. जेएनयू छात्रों और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत बेनतीजा रही. जेएनयू छात्र नहीं माने और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है. आज जेएनयू और डीयू के छात्र मार्च निकालेंगे. यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ट्वीट करके दी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और बुधवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा. यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है. सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है. JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे. यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा.
बेनतीजा रही एचआरडी पैनल की बैठक
जेएनयू के छात्रों और एचआरडी मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत हुई. बैठक के बाद छात्रों ने विरोध जारी रखने का ऐलान किया तो एचआरडी पैनल ने बातचीत को साकारात्मक बताया. अगली मुलाकात शुक्रवार को होगी. तब तक छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
इस बीच सोमवार की पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को जैसे ही छात्रों का हुजूम जेएनयू कैंपस से निकल कर दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर कूच किया, वैसे ही पुलिस आ गई. पुलिस ने जेएनयू कैंपस के बाहर ही छात्रों को रोक दिया और फिर सभी को बस में भर कर आईटीओ थाने ले आई.
संसद मार्च के दौरान पुलिस ने भांजी थीं लाठियां
सोमवार को हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च के लिए उतारू जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. इनमें कई को चोटें भी आईं. छात्रों का आरोप है कि दिव्यांगों पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई. इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.