सिंधिया ने ली ज़िला प्रशासन की बैठक, बीजेपी ने कहा राज्यपाल से करेंगे शिकायत
ग्वालियर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट (Collectorate) में जिला प्रशासन (District Administration) की एक बैठक ली, जिसमें स्मार्ट सिटी (Smart City) और शहर विकास के कार्यों का पर मंथन किया गया. बैठक में सिंधिया के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyumn singh Tomar), विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. सिंधिया ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री से शहर विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
बैठक में सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार से जल्द ही 5 हज़ार करोड़ के कामों को स्वीकृत कराएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. विपक्ष ने सवाल किया कि स्थानीय सांसद को दरकिनार कर एक पूर्व सांसद को बैठक लेने का अधिकार प्रशासन ने कैसे दे दिया. बीजेपी ने इस मामले की राज्यपाल से शिकायत करने की बात भी कही है.