November 24, 2024

CM नाथ ने आज छिंदवाड़ा में किया सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का उदघाटन

0

छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में प्रदेश के सबसे आधुनिक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का उदघाटन करते हुए कहा कि अब आसपास के लोगों को इलाज के लिए नागपुर नहीं जाना पड़ेगा। यहां  ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी कि नागपुर के लोग भी यहां इलाज कराने आएंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुपर स्पेयशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में एक अच्छे अस्पताल की आवश्यकता थी। आसपास के जिले भी चाहते थे कि मेडिकल कॉलेज के साथ एक ऐसा अस्पताल हो जिससे छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल के लोग जिन्हें इलाज के लिए नागपुर जाना पड़ता है उसकी आवश्यकता ना पड़े। वे छिंदवाड़ा में आए अपने इलाज के लिए। एक अच्छे स्टेंडर्ड का इलाज यहां के लोगों को मिल सके  जो देश के गिने-चुने अस्पतालों में मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी तो इच्छा है कि जैसे ही यह अस्पताल बन जाए तो लोग नागपुर से भी छिंदवाड़ा इलाज कराने पहुंचे। यहां छोटी पुरानी जेल को भी मॉडल जेल के रुप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर सांसद नकुलनाथ भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में अस्पताल के साथ ही 224 करोड़ की लागत से बनने वाले जेल कांपलेक्स का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने इंदिरा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *