November 24, 2024

ड्रायविंग लाइसेंस बगैर गाड़ी न चलायें- मंत्री पांसे

0

 भोपाल
     लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  सुखदेव पांसे ने कहा है कि सभी युवक-युवतियाँ, जिन्होंने निर्धारित उम्र पूरी कर ली है, ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं।  पांसे मुलताई में महाविद्यालयीन छात्राओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस वितरित कर रहे थे। उन्होंने 110 छात्राओं को ड्रायविंग लाइसेंस वितरित किए।

मंत्री  पांसे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे रोड-सेफ्टी नियमों का हमेशा पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का उपयोग जरूर करें।

मंत्री  पांसे ने उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई में खण्ड स्तरीय गुरू नानक देव जी कबड्डी ओलम्पिक का शुभारंभ प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पंचायत भवन लोकार्पित

मंत्री  पांसे जनपद पंचायत प्रभात पट्नम के ग्राम पंचायत नाँदकुड़ी में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *