November 22, 2024

उपजेल चैनपुर में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा ।

0

जोगी एक्सप्रेस 

दामोदर दास 

मनेन्द्रगढ़  – बीते दिनों उपजेल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े का कार्य किया गया । दरअसल 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उपजेल में स्वच्छता सेवा अभियान का कार्य किया जाना है । जिसमें सभी जेल परिसर के अधिकारी, कर्मचारी परिरुद्ध 216 बन्दियों द्वारा स्वच्छता सेवा की सपथ ग्रहण लिया गया । इसके साथ ही जेल एवं जेल परिसर के आस – पास स्वच्छता कार्य प्रारंभ किया गया । जेल में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत उपजेल द्वारा मुलाकाती परिजनों एवं अगुलतुको से फ्लेक्स के माध्यम से सहभागिता का आग्रह किया है । साथ ही संबंधित नारा को प्रदर्शित किया जा रहा है । जेल अधिकारी हितेंद्र ठाकुर के द्वारा बताया गया, की स्वच्छता सेवा अभियान में पूरे जेल परिवार अपनी पूर्ण सहभागिता हेतु संकल्पित है, तथा निश्चय ही इस अभियान से बंदियों, तथा अन्य सभी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी । इसके साथ ही हमें अपने आस – पास के जगहों में साफ़ – सफ़ाई रखनी चाहिए । जिस तरह से हम अपने घर मे साफ़ – सफ़ाई रखते है । ठीक वैसे ही हमें अपने आस – पास फैली हुई गंदगी को दूर रखना होगा । इसके अलावा उन्होंने कहा कि गिला एवं सूखे कचरों को निर्धारित कचरे के डिब्बे एवं स्थान में डाले, नालियों को साफ सुथरा रखें, ज़्यादा से ज़्यादा पौधा रोपण करें, पान, गुटखा, तंबाकू खाकर इधर – उधर न थूके ।
               इस दौरान जेल अधीक्षक हितेंद्र ठाकुर के साथ सभी जेल अधिकारी, कर्मचारी एवं जेल में बंदियो की भूमिका सराहनीय  रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *