शिवसेना सांसद बोले- मुंबई में एक रात में काटे गए 2700 पेड़, संसद में प्रदूषण पर चर्चा
नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामेदार रही. कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के मसले पर हंगामा किया. मंगलवार की शुरुआत भी हंगामेदार रही. अब मंगलवार को सदन में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण के मसले पर चर्चा हो रही है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस मामले में जवाब देंगे. इसके अलावा चिटफंड बिल को भी सदन में पेश किया जा सकता है.
पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य कारण पर्यावरण से छेड़खानी है: जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामैत
बिहार के सुपौल से जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के मुख्य कारण हैं पर्यावरण से छेड़खानी. आज पेड़ काटे जा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है. नवजात शिशु बुरी तरह से बीमार हो जाते हैं. राजधानी में ऐसे हालात हैं कि यहां हेल्थ इमरजेंसी घोषित करना पड़ा. आप सबसे निवेदन है कि समाज में इस पर चर्चा करें और लोगों को इससे निपटने के उपाय बताएं. सबसे आसान उपाय हैं वृक्ष लगाना, सोलर लाइट का इस्तेमाल करना. बिहार में जल-जीवन हरियाली अभियान को लॉन्च किया गया है. इससे राज्य में ग्रीन बेल्ट की बढ़ोतरी होगी. भू-जलस्तर भी सुधरेगा जिससे पीने के पानी की समस्या भी दूर होगी. मैं निवेदन करता हूं कि यह योजना पूरे देश में लागू की जाए. राज्य सरकार का इसमें पूरा सहयोग लें.