फीस बढ़ोतरी के खिलाफ खठव छात्रों का संसद मार्च
नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारी छात्रों ने सोमवार को कैंपस से संसद भवन तक मार्च निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दूसरे यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी इसमें शामिल होने की अपील की है। छात्र इस दौरान सांसदों को फीस वृद्धि के खिलाफ पत्र सौंपेंगे। भारी विरोध के बाद 13 नवंबर को जेएनयू प्रशासन ने फीस में आंशिक कटौती का ऐलान किया था। वहीं अध्यापकों के एक धड़े ने रविवार को कहा कि हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी के मुद्दे पर छात्रों के प्रदर्शन को बंद कराने के लिए जेएनयू प्रशासन छात्रावास के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बात करने के लिए तैयार है। छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी एंट्री पॉइंट्स पर घेराबंदी कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।