November 22, 2024

चिरमिरी 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी

0

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी – नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी को पत्र द्वारा 9 सूत्रीय मांगों पर यथा शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त प्लेसमेंट श्रमिक 20 सितंबर को काम बंद आंदोलन करेंगे जिससे उत्पन्न स्थिति की संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।
संघ के महामंत्री एन एस परमार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र आयुक्त निगम को प्रेषित किया गया है जिसमें लिखा है कि पूर्व में भी पत्रों के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों के जायज मांगों का निराकरण करने का निवेदन किया गया था जिसमें कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ 10 जनवरी को समझौता किया गया था, संदर्भित पत्रों एवं किए गए समझौतों पर किसी प्रकार की कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गई जिससे अधिकारी-कर्मचारी एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
ये है मांगे….. 
सभी नियमित अधिकारी कर्मचारियों एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों को बीते 2 माह जुलाई एवं अगस्त का वेतन भुगतान किया जाए, सातवां वेतनमान का लाभ अन्य विभागों की तरह नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी को भी लागू किया जाए, प्लेसमेंट कर्मचारियों का समान कार्य समान वेतन को लागू किया जाए, जिन अधिकारी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिलता है उन्हें समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए,
प्लेसमेंट कर्मचारियों कंप्यूटर ऑपरेटर एवं जिनके पास डिप्लोमा डिग्री है उन पात्र कर्मचारियों को कुशल से उच्च कुशल का वेतन प्रदान किया जाए साथ ही अंतर की राशि भी प्रदान किया जाए एवं छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग कलेक्टर द्वारा जारी दर अनुसार समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों का अप्रैल 2017 से बढ़े हुए दर की अंतर राशि का भुगतान किया जाए, महापौर एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा सीधे कर्मचारियों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए को उनके पद एवं आचरण नियमों के विपरीत है इस प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए, सभी अधिकारी कर्मचारियों से पद के अनुरूप कार्य कराया जाए देखने में आया है कि वरिष्ठ से कनिष्ठ और कनिष्ठ वरिष्ठ का कार्य कराया जाता है जिस से आपस में मतभेद उत्पन्न होता है इस प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए, समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों के EPF की जानकारी प्रत्येक कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए एवं कई महीनों से EPF की राशि जो जमा नहीं की गई है तत्काल ठेका श्रमिकों के ईपीएफ खाते में जमा कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *