महिला ने चलती ट्रेन में 3 बच्चों को दिया जन्म
जाजपुर (ओडिशा)
बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही ट्रेन में गुरुवार को एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला अभी 7 महीने की ही गर्भवती थी और समय से पहले ही जन्म देने के चलते बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे। फिलहाल एक ही बच्चा जीवित है और दो की मौत हो गई। बेंगलुरु से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई गुवाहाटी एक्सप्रेस में सवार मुंजिला खातून ने ओडिशा में पड़ने वाले जाजपुर केंवझार रोड स्टेशन पर बच्चों को जन्म दिया।
तड़के 5:50 बजे रेलवे के डॉक्टर सूचना मिलते ही महिला के पास पहुंचे और उसकी डिलिवरी कराई। अडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट खुद पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्स के साथ पहुंचे। ट्रेन में ही महिला ने बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद उसे भद्रक के जिला अस्पताल में ऐडमिट कराया गया।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक महिला का एक ही बच्चा जीवित बच सका, जबकि दो की मौत हो गई। फिलहाल महिला स्वस्थ है। इस पूरे मामले का विडियो भी सामने आया है, जिसमें रेलवे अधिकारी महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं।