M P धनपुरी भरभरा कर गिरी गुणवत्ता विहीन पार्क की दीवार: कमीशनखोरो की खुली पोल Jogi Express September 18, 2017 0 जोगी एक्सप्रेस जमिलुर्रह्मान शहडोल,धनपुरी म,प्र , नगर पालिका धनपुरी में चर्चाओं का दौर जारी है. यह नगरपालिका कोयला अंचल नगरी के नाम से भी जाना जाता है इस नगर पालिका में राजस्व अच्छा खासा है जहां की आबादी ही काफी बड़ी तादात में शुमार होती है. लगभग इस नगरपालिका में निवास करने वाले की जनसंख्या 70 हजार से ८० हजार के बीच है ! पुरे मध्यप्रदेश में राजस्व के मामले में शहडोल जिले की धनपुरी नगरपालिका दूसरे नंबर पर आती है. यहाँ पर सभी की गिद्ध दृष्टि केन्द्रित रहती है इस नगर पालिका में सबसे बड़ी खासियत की बात यह है कि कोयलांचल क्षेत्र में होने से एस. ई. सी. एल. से भी अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी राशी आती है जिस कारण इस नगरपालिका में हर कोई यही चाहता है कि मैं इसी क्षेत्र में अपना कार्यकाल समाप्त कर के जाऊ अगर शासन के नियमों की बात की जाए तो 3 वर्ष के बाद गरिमामय पद में पदस्थ अधिकारियों की पदस्थापना दूसरे स्थानों में कर दी जाती है मगर यह पहली नगरपालिका है जहां अधिकारी कुंडली मार कर बैठे हुए है !वही कुंडली मारकर बैठे अधिकारियों का धनपुरी से मोहभंग नहीं हो रहा है. यहाँ से मिलने वाली आमदनी और जुगाड़ की चाहत में अधिकारी यहाँ से जाना ही नहीं चाहते. यहाँ की भोली भली जनता को जोंक की माफिक चूसने में लगे ये अधिकारी अनाप शनाप टेंडर निकालकर मनचाहे ठेकेदारों से घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराते आ रहे है. जिसकी कीमत यहाँ की जनता को भुगतनी पड़ती है. धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र विकास कार्यों मैं काफी आगे है वहीँ अब धीरे धीरे नगरपालिका द्वारा कराई गई गुडवत्ताविहीन कार्यो की पोल खुल रही है हाल ही में भारी बारिश होने के कारण धनपुरी में दीवार का निर्माण कराया गया था जो हाल ही में हुई बारिश के कारण भरभराकर गिर गई. दीवार के गिरते ही नगरपालिका के द्वारा कराए गए गुडवत्ताविहीन कार्य की पोल खुल गई जनचर्चा में यह बात भी सामने आई है की इस पार्क की दीवार 5 वर्ष में दो बार नगर पालिका के द्वारा बनवाया गया था किन्तु नगर पालिका द्वारा शासन के पैसे का किस तरह से दुरुपयोग किया गया है महज कमीशन की खातिर इस तरह का निर्माण कराकर नगरपालिका के अधिकारीयो की जमकर किरकिरी हो रही है यदि इंद्र देवता इसी तरह मेहरबान हुए तो न जाने इस तरह के कितने घटिया निर्माणों की पोल खुल जाएगी. जानकारों की माने तो इस समय नगरपालिका के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इंद्र देवता को मानाने में जुटे हुए है जिससे उनकी पोल और इज्जत बरक़रार रहे. वहीँ इस दीवार के गिरने से यह बात अब किसी से छुपी नही रह गई. बिना बेस के बनाई गई दीवार जिसकी अनुमानित लागत लाखो रूपए कीमत की ये दीवार आखिर कर भ्रस्ताचार की भेट चढ़ गई !.जो कि 5 साल में दो बार गिरती है और फिर साहब के चहेते ठेकेदार साहब के इर्द गिर्द मंडराने लगे है. मामला मिडिया में आते ही नगरपालिका के अधिकारी अब निर्माण में हुई अनियमित्ताओ का ठीकरा दुसरे के सर मढ रहे है. लुट खसोट का ये दौर कब तक जारी रहेगा इसका कोई अनुमान नही है. खबर लिखे जाने तक जान माल की हानि की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है , वही उसका उदाहरण पार्क की दीवार से लिया जा सकता है ठीक इसी तरह अगर धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र का सर्वे किया जाए तो गुणवत्ता विहीन तिरछी मिरछी बनी नालियां बस्ती वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है बात उस वक्त सामने आती है जब धनपुरी नगर में इन्द्रदेव आते है, वही कई जगहों पर गंदे नाली का पानी घरों के अंदर घुस जाता है इसका भी जीता-जागता उदाहरण रविवार की सुबह देखने को मिला शनिवार की रात लगातार भारी वर्षा होने के कारण नदी नाले एवं नगर की नालियां उफान में आ गई थी जिसकी वजह से घरो में घुस रहा था गौरतलब रहे धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में हाल ही में नई नालियों का निर्माण हुआ और नई नालियों के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा एक जानकारी में सामने यह बात भी आई है की,सूत्रों की माने तो जाँच करने आने वाली टीमो को भारी लिफ़ाफ़े और शाराब की बड़ी बड़ी बोतले उपहार स्वरूप दे कर अपने गले में लटकने वाले फंदे से बचने में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी महारत हासिल किये हुए है ! Continue Reading Previous गंदगी और जाम के बीच कसमसाता धनपुरी का मुख्य चौराहा:बेसुध पड़ी नगर पालिकाNext पोषण पुर्नवास केंद्र चंदिया, जैतहरी, गोहपारू एवं सिंहपुर की व्यवस्थाएं तत्काल सुधारें-कमिश्नर More Stories M P Breking,सब्जी बेचने जा रहा किसान हायवा से टकराया Jogi Express November 21, 2024 0 M P सराहनीय : सहकार ग्लोबल ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी, उत्तम शर्मा ने सामाजिक सरोकार की ओर बढ़ाया कदम Jogi Express November 20, 2024 0 M P कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न Jogi Express November 20, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.