दूल्हा-दुलहन ने एके 56 के साथ खिंचाई फोटो, हुआ युद्धविराम का उल्लंघन
गुवाहाटी
नगालैंड के दीमापुर में हाल ही में हुई एक शादी इसलिए चर्चा में रही कि उसमें दूल्हा और दुलहन हाथों में ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल लिए नजर आए थे। यह विवाह समारोह नगा विद्रोही संगठन एनएससीएन-यू के वरिष्ठ नेता के बेटे का था। अब नगालैंड पुलिस ने इनके खिलाफ युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।
दीमापुर पुलिस कमिश्नर रोतिहू टेस्टो ने बताया, 'इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। हम जांच कर रहे हैं, इसमें युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के मद्देनजर कार्रवाई की जाएगी।'
हाथों में थीं आधुनिक राइफलें
यह शादी नगा विद्रोही संगठन के नेता बोहोतो किबा के बेटे की थी। 9 नवंबर को दीमापुर में हुई इस शादी में उनका बेटा और बहू हाथों में एम 16 और एके 56 राइफल लिए नजर आए थे। उनके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे।
केंद्र के साथ चल रही है शांतिवार्ता
गौरतलब है कि एनएससीएन-यू की केंद्र सरकार के साथ शांतिवार्ता चल रही है। इसके तहत दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम समझौता है। इसके तहत इस संगठन के लोग अपने कैंप से बाहर हथियारों के साथ नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा अवैध हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन आर्म्स ऐक्ट 1959 के अंतर्गत भी प्रतिबंधित है।