बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 50 अंक गिरा और निफ्टी 11814 पर खुला
नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 49.13 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 40,066.93 पर और निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 11,814.20 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 83 अंक गिरकर 30457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स 0.11 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.94 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।