November 24, 2024

भारत स्काउट गाइडस कोरिया जिले के के सभी विकास खंडो में संचालित हुए कार्यक्रमो में शामिल हुए प्रतिभागी

0

कोरिया:भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ कोरिया के तत्वाधान में तथा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता  के मार्गदर्शन में सोनहत विकासखंड के ग्राम घुघरा में जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैंप का आयोजन दिनांक 9 नवंबर से 13 नवंबर तक किया गया जिसमें कोरिया के पांचो विकास खंडों से स्काउट गाइड रोवर रेंजर कुल 218 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस पांच दिवसीय कैंप में तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम अनुरूप ध्वज शिष्टाचार,

पायनियरिंग, तृतीय सोपान की गांठे बनाना,प्राथमिक चिकित्सा ,ब्रिज बनाना ,कंपास की जानकारी, मार्च पास्ट के साथ-साथ बी0पी0 सिक्स व्यायाम का अभ्यास व परीक्षण कराया गया ।चौथे दिवस सभी छात्र छात्राएं एवं स्काउटर गाइडर द्वारा ग्राम के मॉडल गौठान का निरीक्षण किया गया एवं छात्रों को गौठान की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला गया ।


रात्रि में आयोजित ग्रैंड कैम्प फायर कार्यक्रम में स्वच्छता, लोकगीत,नशाबंदी, प्रहसन व अन्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त  पंकज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र

तिवारी,मीना देवी जनपद सदस्य , संभाग संगठन आयुक्त शैलेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत घुघरा की सरपंच कौशल्या देवी ,गरुड़ शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालमन राजवाड़े ,उपसरपंच नंद कुमार राजवाडे ,गाइडर विंग की श्रीमती जेरमिना एक्का,शांतनु कुर्रे ,संस्था के प्राचार्य अजय कुमार ठाकुर,स्काउटर प्रशिक्षक में विनोद बेहरा, सुनील तिग्गा, वंशगोपाल, खाखा , सुनील बड़ा,राम सुमिरन

कुशवाहा,के0प्रफुल्ल रेड्डी,
गाइडर प्रशिक्षक शशिकला निर्मला तिग्गा ,सुचेता टोप्पो,अंजू महंत, दिव्या सिंह, बी0वी0एन0 मल्लिका,समीक्षा सिंह और अन्य उपस्थित रहे। इस पांच दिवसीय शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू  के द्वारा किया गया कैंप में भोजन व्यवस्था विद्युत व्यवस्था आवास व्यवस्था की जवाबदारी जिला कोषाध्यक्ष रवि पांडे  के द्वारा निर्वाहीत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *