November 24, 2024

ओबीसी आरक्षण पर बंद रहा बेअसर

0

रायपुर
ओबीसी आरक्षण के समर्थन में कई संगठन लामबंद हुए,प्रचार प्रसार किया,समर्थन जुटाया लेकिन बंद के आव्हान को लोगों का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। न केवल रायपुर बल्कि कहीं से भी बंद रहने की खबर नहीं मिली है। राजधानी में सारे दुकान रोज की तरह खुले थे,बंद कराने वाले स्वंय नहीं निकले। सरकार से तय 27 फीसदी आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग सर्व समाज ने अंबेडकर चौक पर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य सरकार ने प्रदेश के ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में प्रदेश को ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी ही माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश महासंघ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया था। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, बाजार आदि बंद कराने की तैयारी थी, लेकिन बंद का कहीं कोई असर नहीं रहा। स्कूल-कॉलेज समेत बाजार आदि खुले रहे।एक प्रकार से लोगों ने इसे नकार दिया। इस बीच खबर आ रही है कि बंद कराने की मांग पर ओबीसी में जुटे लोग ही अलग-अलग गुटों में बंट गए। हाईकोर्ट ने जब से छत्तीसगढ़ में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने कहा है इस वर्ग से जुड़े लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था,आज बंद की अपील की गई थी लेकिन उसकी भी हवा निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *